AAMNA Meeting 5th Dec 2021

5thDec 2021 AAMNA Meet Delhi

 

आज़ Aamna को स्थापित हुए 12 वर्ष  हुए।

5Dec 2010, को महाशय श्री योगेन्द्र भक्त (पूर्ववर्ती jnvmadhubani शिक्षक) की गरिमामय उपस्थिति में aamna का गठन हुआ था।(details website पर available हैं) । और यह कारवां बढ़ता चला जा रहा है…
आज़, राजधानी कॉलेज के प्रांगण में क़रीब दो दर्जन लोग उपस्थित हुए, जिसमें 14 alumni थे।
Covid के माहौल को देखते हुए इस मीटिंग को संक्षिप्त ही रखा गया था, और सिर्फ़ ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुख्य विषय थे:

१) Aamna Day Anniversary Celebration on २५th Dec २०२१ !
२) AAMNA annual Scholarship programme: whether to continue?
३)Aid to the school for some required structural work (as demanded by School administration)!

हम सभी को ज्ञात है कि Covid की वजह से सभी गतिविधियां बाधित रही है। इसी वजह से २०२० में “aamna day celebration”  सांकेतिक रखा गया था। इसमें रजनीश,  बिभु के साथ, उत्साह भैया (first बैच) कुछ और एलुमनी ने शिरकत की थी। विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए और aamna times का अनावरण किया गया। ३rd बैच का anniversary Celebration स्थगित कर दिया गया था, इस संकल्प के साथ कि अगर समय उचित रहा और परिस्थितियां अनुकूल रही तो यह प्रोग्राम २०२१ में होगा।

अब वही समय आया है l

(१) आज़ की मीटिंग में यह अनुमोदन स्वीकृत हुआ कि २५दिसंबर२०२१ के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में दो बैच एक साथ शिरकत करेंगे। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, whole Day activity इत्यादि २०तारीख तक प्रकाशित होगी।
इस बाबत एक working committee* बनाने का भी सुझाव है जिसमें ३rd बैच और ४th बैच के साथ School administration और Aamna के executive members भी होंगे। इस प्रकार aamna day celebration को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।
(२) Aamna annual Scholarship programme पर चर्चा हुई। इसे School administration से बातचीत के आधार पर २४ दिसंबर २०२१, तक के लिए
स्थगित किया गया है। इस दौरान एक बार फिर से सभी एलुमनी और खासकर आजीवन आमना सदस्यों से राय ली जायेगी। उसी आधार पर scholarship programme continue/discontinue/divert किया जायेगा।

(३) Silver jubilee activities के लिए एकत्रित fund के बाद जो कुछ fund बचा रहा, उसे school के requirement के अनुसार donate किया जा सकता है। इस पर फाइनल decision, working committee* लेगी।

निष्कर्ष:
सभी उपस्थित एलुमनी इस बात पर सहमत हुए कि २५दिसंबर का कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो। सबसे ज्यादा ज़रूरी हम सभी एलुमनी का विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होना है।
हमीं नवोदय हों!

Note:
इस नोट के प्रकाशित होने तक working committee* बन चुकी है और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार है। कुछेक editing के बाद इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा।
सभी एलुमनी से अनुरोध है कि अपने तइं प्रयास कर विद्यालय प्रांगण में पधारें। इससे सबका उत्साह बढ़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Please solve this: * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.