Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: September 22, 2022

Alumni Meet News 18th September, 2022

https://tdmhindi.in/aamna-meet-madhubani-navodaya/

AAMNA Meet 2022: दिल्ली में जुटे JNV मधुबनी के पूर्व छात्र, एल्युमिनी मीट का हुआ आयोजन

September 19, 2022 

TDM

AAMNA MEET DELHI

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2022. दिल्ली के राजधानी कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय मधुबनी के पूर्व छात्रों की एल्युमिनी मीट का आयोजन हुआ। जिसमें जेएनवी मधुबनी से जुड़े 100 से ज्यादा पूर्व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ना केवल अपने अनुभव साझा किए बल्कि संस्थान के वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ाने में सहयोग देने का भी संकल्प लिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथी

मुख्य अतिथि और छात्रोंं का स्वागत करने के लिए एल्युमिनी असोसिएशन के द्वारा सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही अपने माता-पिता के साथ पहुंचे बच्चों के लिए ‘मैजिक शो’ और खेल-कूद का भी आयोजन किया गया।

श्वेता, ऋचा, शालिनी, संजीत, आलोक, नरेंद्र, खुशबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

AAMNA : मधुबनी नवोदय का परिवार

आमतौर पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित होता है। लेकिन मधुबनी नवोदय का एल्युमिनी मीट अपने आप में खास और सबसे अलग है। इसमें स्कूल में साथ पढ़े छात्र-छात्राएं एक मंच पर जुटते हैं और बचपन की यादों को साझा करते हैं।

मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्रों को जोड़ने का काम ‘आमना’ ने किया। हर साल मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्र ‘एल्युमिनी एसोसिएशन ऑफ मधुबनी नवोदय’ (AAMNA) के बैनर तले दिल्ली में और मधुबनी स्थित अपने स्कूल में मिलन समारोह का आयोजन करते हैं।

मस्ती करते बच्चे

सबसे खास बात ये कि से सिर्फ़ पूर्व छात्रों का मिलन समारोह नहीं होता, ये इनके परिवारों का मिलन समारोह होता है। पूर्व छात्र अपने पूरे परिवार के साथ इस आत्मीय मिलन समारोह में शिरकत करते हैं। जब ये आपस में मिलते हैं तो बहुत ही भावुक करने वाला लहमा होता है। एल्युमिनी मीट में सभी पुरानी यादों में खो जाते हैं।

परिवार के साथ पहुंचे नवोदय विधालय मधुबनी के पूर्व छात्र

AAMNA एक रजिस्टर्ड संस्था है। कार्यक्रम में AAMNA एजीएम का भी आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अपनी पहले की एक्ज़ीक्यूटिव बॉडी को जारी रखने का फैसला लिया। वर्तमान में मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्र डॉ. प्रशांत चौधरी इसके अध्यक्ष हैं। डॉ. प्रशांत की गिनती देश के नामी न्यूरोसर्जन में होती है। नवोदय मधुबनी के छात्र देश की अलग अलग संस्थाओं में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। कला, साहित्य, शिक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैकिंग, प्रशासन सभी क्षेत्रों में यहां के छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

एल्युमिनी मीट मे नवोदय विधालय मधुबनी के छात्र-छात्राएं

Tags: AAMNAAlumniMadhubaniNavodaya

Posted by: | Posted on: September 7, 2022

Alumni Meet 18th September, 2022

Dear Alumni !!

It gives us immense pleasure to invite you to the Grand Alumni Meet 2022, which is Scheduled On Sunday, 18th September 2022. We are expecting Alumni from every batch to join us in the meet.

It’s a great opportunity to interact with your teachers, friends, batch-mates and refresh past memories.

The meet will be followed by an interaction session, games and much more.

Anticipating positive & enthusiastic response from you.

For any queries
Call/WhatsApp: 9999205398
Mail : jnv.madhubani2010@gmail.com

Best Wishes to you and Family

Team AAMNA

Alumni Association of Madhubani Navodaya

Posted by: | Posted on: December 24, 2021

AAMNA Meeting 5th Dec 2021

5thDec 2021 AAMNA Meet Delhi

 

आज़ Aamna को स्थापित हुए 12 वर्ष  हुए।

5Dec 2010, को महाशय श्री योगेन्द्र भक्त (पूर्ववर्ती jnvmadhubani शिक्षक) की गरिमामय उपस्थिति में aamna का गठन हुआ था।(details website पर available हैं) । और यह कारवां बढ़ता चला जा रहा है…
आज़, राजधानी कॉलेज के प्रांगण में क़रीब दो दर्जन लोग उपस्थित हुए, जिसमें 14 alumni थे।
Covid के माहौल को देखते हुए इस मीटिंग को संक्षिप्त ही रखा गया था, और सिर्फ़ ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा की गई।

मुख्य विषय थे:

१) Aamna Day Anniversary Celebration on २५th Dec २०२१ !
२) AAMNA annual Scholarship programme: whether to continue?
३)Aid to the school for some required structural work (as demanded by School administration)!

हम सभी को ज्ञात है कि Covid की वजह से सभी गतिविधियां बाधित रही है। इसी वजह से २०२० में “aamna day celebration”  सांकेतिक रखा गया था। इसमें रजनीश,  बिभु के साथ, उत्साह भैया (first बैच) कुछ और एलुमनी ने शिरकत की थी। विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए और aamna times का अनावरण किया गया। ३rd बैच का anniversary Celebration स्थगित कर दिया गया था, इस संकल्प के साथ कि अगर समय उचित रहा और परिस्थितियां अनुकूल रही तो यह प्रोग्राम २०२१ में होगा।

अब वही समय आया है l

(१) आज़ की मीटिंग में यह अनुमोदन स्वीकृत हुआ कि २५दिसंबर२०२१ के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में दो बैच एक साथ शिरकत करेंगे। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा, whole Day activity इत्यादि २०तारीख तक प्रकाशित होगी।
इस बाबत एक working committee* बनाने का भी सुझाव है जिसमें ३rd बैच और ४th बैच के साथ School administration और Aamna के executive members भी होंगे। इस प्रकार aamna day celebration को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।
(२) Aamna annual Scholarship programme पर चर्चा हुई। इसे School administration से बातचीत के आधार पर २४ दिसंबर २०२१, तक के लिए
स्थगित किया गया है। इस दौरान एक बार फिर से सभी एलुमनी और खासकर आजीवन आमना सदस्यों से राय ली जायेगी। उसी आधार पर scholarship programme continue/discontinue/divert किया जायेगा।

(३) Silver jubilee activities के लिए एकत्रित fund के बाद जो कुछ fund बचा रहा, उसे school के requirement के अनुसार donate किया जा सकता है। इस पर फाइनल decision, working committee* लेगी।

निष्कर्ष:
सभी उपस्थित एलुमनी इस बात पर सहमत हुए कि २५दिसंबर का कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो। सबसे ज्यादा ज़रूरी हम सभी एलुमनी का विद्यालय प्रांगण में उपस्थित होना है।
हमीं नवोदय हों!

Note:
इस नोट के प्रकाशित होने तक working committee* बन चुकी है और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार है। कुछेक editing के बाद इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा।
सभी एलुमनी से अनुरोध है कि अपने तइं प्रयास कर विद्यालय प्रांगण में पधारें। इससे सबका उत्साह बढ़ता है