Invitation for AAMNA Meet – Sunday 24th Sep’2023 (Delhi)

Let’s rewind!

Get ready to meet all your fellow Alumni and relish a day of nostalgia, celebrations and fun, just like the old times.

JNV Madhubani Alumni Association, hereby, officially invites our beloved for the alumni meet at Rajdhani College, New Delhi on the 24th September 2023.

Let’s come together to reminisce about the School memories and embellish the bond that we share! Get ready to have a fun and fantastic experience. There will be live performances, dance and other recreational activities too!!!

Thanks
Team AAMNA

Alumni Association of Madhubani Navodaya

Alumni Meet News 18th September, 2022

https://tdmhindi.in/aamna-meet-madhubani-navodaya/

AAMNA Meet 2022: दिल्ली में जुटे JNV मधुबनी के पूर्व छात्र, एल्युमिनी मीट का हुआ आयोजन

September 19, 2022 

TDM

AAMNA MEET DELHI

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2022. दिल्ली के राजधानी कॉलेज में जवाहर नवोदय विद्यालय मधुबनी के पूर्व छात्रों की एल्युमिनी मीट का आयोजन हुआ। जिसमें जेएनवी मधुबनी से जुड़े 100 से ज्यादा पूर्व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ना केवल अपने अनुभव साझा किए बल्कि संस्थान के वर्तमान छात्रों को आगे बढ़ाने में सहयोग देने का भी संकल्प लिया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथी

मुख्य अतिथि और छात्रोंं का स्वागत करने के लिए एल्युमिनी असोसिएशन के द्वारा सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही अपने माता-पिता के साथ पहुंचे बच्चों के लिए ‘मैजिक शो’ और खेल-कूद का भी आयोजन किया गया।

श्वेता, ऋचा, शालिनी, संजीत, आलोक, नरेंद्र, खुशबू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

AAMNA : मधुबनी नवोदय का परिवार

आमतौर पर कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित होता है। लेकिन मधुबनी नवोदय का एल्युमिनी मीट अपने आप में खास और सबसे अलग है। इसमें स्कूल में साथ पढ़े छात्र-छात्राएं एक मंच पर जुटते हैं और बचपन की यादों को साझा करते हैं।

मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्रों को जोड़ने का काम ‘आमना’ ने किया। हर साल मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्र ‘एल्युमिनी एसोसिएशन ऑफ मधुबनी नवोदय’ (AAMNA) के बैनर तले दिल्ली में और मधुबनी स्थित अपने स्कूल में मिलन समारोह का आयोजन करते हैं।

मस्ती करते बच्चे

सबसे खास बात ये कि से सिर्फ़ पूर्व छात्रों का मिलन समारोह नहीं होता, ये इनके परिवारों का मिलन समारोह होता है। पूर्व छात्र अपने पूरे परिवार के साथ इस आत्मीय मिलन समारोह में शिरकत करते हैं। जब ये आपस में मिलते हैं तो बहुत ही भावुक करने वाला लहमा होता है। एल्युमिनी मीट में सभी पुरानी यादों में खो जाते हैं।

परिवार के साथ पहुंचे नवोदय विधालय मधुबनी के पूर्व छात्र

AAMNA एक रजिस्टर्ड संस्था है। कार्यक्रम में AAMNA एजीएम का भी आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अपनी पहले की एक्ज़ीक्यूटिव बॉडी को जारी रखने का फैसला लिया। वर्तमान में मधुबनी नवोदय के पूर्व छात्र डॉ. प्रशांत चौधरी इसके अध्यक्ष हैं। डॉ. प्रशांत की गिनती देश के नामी न्यूरोसर्जन में होती है। नवोदय मधुबनी के छात्र देश की अलग अलग संस्थाओं में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। कला, साहित्य, शिक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैकिंग, प्रशासन सभी क्षेत्रों में यहां के छात्रों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

एल्युमिनी मीट मे नवोदय विधालय मधुबनी के छात्र-छात्राएं

Tags: AAMNAAlumniMadhubaniNavodaya